हरे कृष्णा
कृपया हमारी शुभकामनाएं व भगवान जगन्नाथ जी का शुभ आशीर्वाद स्वीकार करें।
आप सभी भक्तों को जानकर अति प्रशन्नता होगी कि इस्कॉन के वर्तमान आचार्य परम पूज्य गुरुदेव श्रील नव योगेंद्र स्वामी जी महाराज हरिद्वार पधार चुके हैं।
हरिद्वार मैं निवास के दौरान महाराज जी इस्कॉन वैकुंठ धाम, वैदिक मोहन आश्रम के सामने भूपतवाला, हरिद्वार मैं प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे से मंगल आरती, तुलसी आरती, नरसिंह आरती करेंगे तत्पश्चात महाराज जी का प्रवचन/सत्संग होगा।
प्रातः 6:00 बजे जो भी भक्त महाराज जी से मिलना चाहे अथवा दर्शन करना चाहे वह मंदिर मैं आकर मिल सकते है।
शुक्रवार 19 मई 2017 को शाम 4:30 बजे से श्री बैंकटेश्वर धाम, शांतिकुंज के सामने, ऋषिकेश रोड, हरिद्वार मैं परम पूज्य गुरुदेव द्वारा हरिनाम संकीर्तन, भजन संध्या, सत्संग, कथा, आरती व प्रसाद वितरण होगा।
देश भर से आये भक्तों के सानिध्य मैं हो रहे इस भव्य संकीर्तन व कथा के कार्यक्रम मैं आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।
हरि बोल।
